STORYMIRROR

Diwa Shanker Saraswat

Inspirational Others

4  

Diwa Shanker Saraswat

Inspirational Others

आशीष

आशीष

1 min
650

मन की गहराई में

छिप बैठे मेरे लाल

सच सच कहता हूं

खुश रहना मेरे लाल

दिवस जन्म का आपका

रवि गति बदली का काल

आशीषों की बरसात में

नहला जाओ मेरे लाल

जन्म आपका जब हुआ

जन्म पिता का भी हुआ

दस वर्षों का समय पथ

दूर दूर ही अधिक रहा

पार्थ आपका नाम है

सखा श्याम के प्यारे हो

माया मोह से परे रहो

धर्म कर्म पर वारे हों

दुर्गुणों से बचकर रहना

बन पंकज ऊपर उठना

विषधर संगति पाकर भी

खुद विषधर नहीं बनना

सत्व मार्ग के राही बन

उन्नत सोच बना रखना

साध्य और साधन का

भेद समझ कर फिर चलना

धन संपत्ति बस साधन है

साध्य नहीं है जीवन के

सब दुनिया में छूटेगा

नहीं झूठ कुछ इसमें है

चाहा बहुत सत्य समझाऊं

जो मेरे वश में कब है

झूठों की महफिल में सच को

सच बतलाना मुश्किल है

आशीष आपको देता हूं

तिमिर भेद प्रकाश करो

जग में नाम आपका फैले

बड़े बड़े तुम काम करो



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational