STORYMIRROR

Diwa Shanker Saraswat

Inspirational Others

4  

Diwa Shanker Saraswat

Inspirational Others

जादू की दुनिया

जादू की दुनिया

1 min
324

एक दुनिया जादू की

सच या कल्पना

बिना मेहनत

बस एक छड़ी घुमाई

हाजिर मनभावन वस्तु

जादू से कुछ भी पाओ

सुख सुविधा भोग भी

कहावत दूर के ढोल सुहावने

चार दिन की चांदनी

दुनिया जादू की

बनायेगी अकर्मण्य मानव को

बोरियत और कुंठा

खाली दिमाग घर शैतान का

बोल बाला नकारात्मक सोच का

भूल जाते जादुई दुनिया

जादू तो हाथों में

एक किसान की मेहनत

लहलहाती फसलें

भूख मिटाती इंसान का

सचमुच जादू है

ऊंची अट्टालिकाएं

कई मजदूरों की जादुई ताकत लगी थी कभी

ताजमहल, लाल किला और भी अनेक

भव्य इमारत गवाह मेहनत के जादू का

आज जिंदगी कितनी आसान लगती

दूरियां रहीं नहीं

मोबाइल इंटरनेट युग है

अनेकों वैज्ञानिकों की मेहनत

सचमुच जादू है

जादू की दुनिया और कहीं नहीं

दुनिया मेहनती इंसानों की 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational