STORYMIRROR

Diwa Shanker Saraswat

Others

3  

Diwa Shanker Saraswat

Others

था तो वह अजनवी

था तो वह अजनवी

1 min
141

था तो वह अजनबी

लगता अपना सा

अपनत्व दिखाता

साथ देता

था तो वह अजनबी

दूर से ताकता

कुछ कहना चाहता

मिलना चाहता

था तो वह अजनबी

अहसास दिखाता

ताकत बन जाता

मजबूती दिखाता

था तो वह अजनबी

सच से रूबरु कराता

इरादों को समझता

जीवन संवारता

था तो वह अजनबी

आज भी अजनबी

अब नजर नहीं आता

कहीं छिप गया शायद।



Rate this content
Log in