STORYMIRROR

Lokeshwari Kashyap

Inspirational

4  

Lokeshwari Kashyap

Inspirational

आपके यूँ चले जाने से

आपके यूँ चले जाने से

1 min
391

आपके शौर्य से गौरवान्वित हमारा यह देश हुआ l

आपके मार्गदर्शन से तीनों सेनाओं का पथ प्रशस्त हुआ l

हे डीसीएम जनरल बिपिन रावत आपको शत-शत नमन हमारा l

आपके यूं चले जाने से पूरा भारतवर्ष आज स्तब्ध हुआ l


तुम्हारे शौर्य और पराक्रम हिन्द का हर जवान प्रेरित हुआ l

आपके वीरता भरे दूरदर्शी निर्णयों से देश लाभार्थ हुआ l

आपके शौर्य से जवानों का रोम-रोम रोमांचित हुआ l

आपके यूं चले जाने से पूरा भारत वर्ष आज स्तब्ध हुआ l


आपके सफल प्रयासों से भारत का जग में ऊँचा हुआ l

सर्जिकल स्ट्राइक से भारत के वीरों ने नया आयाम छुआ l

आपके संचालन से जल, थल, वायु सेना का नव आगाज हुआ l

आपके यूं चले जाने से पूरा भारत वर्ष आज स्तब्ध हुआ l


छलावा विधि का ये, या किसी बहेलिया का क्रूर आघात हुआ l

या फिर धूर्त ड्रेगन का विषैला सर कोई उठा हुआ l

या यह पाक की नापाक कोशिशों का कोई जीत हुआ l

आपके यूं चले जाने से पूरा भारत वर्ष आज स्तब्ध हुआ l


आपके हर पराक्रम भरे निर्णय ने हर वीर के दिल को छुआ l

आपकी याद में आज जन-जन का रोम-रोम रोमांचित हुआ l

आज यह जो कुछ भी हुआ यह कुछ भी अच्छा नहीं हुआ l

आपके यूं चले जाने से पूरा भारत वर्ष आज स्तब्ध हुआ l



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational