सावधानी ही बचाव है
सावधानी ही बचाव है
स्वस्थ, स्वच्छ और निरोगी काया
कर्म-सेहत में अपनी चुनाव ना हो
हालत देख घर-बार की अपने
आगे के सब कदम बढ़ाओ।।
रिश्ते-नाते सब जितने गहरे
पर किसी पर दवाब ना हो
छोटी-छोटी तकलीफ में भी
लापरवाही जरा ना हो।।
साफ-सफाई और फासला रखो
ना ज्यादा ही लेन-दारी हो
सावधानी ही बचाव सभी का
उसमें ना होशियारी हो।।
मांस मंदिरा छोड़ दो यारों
पार्टी से थोड़ी दूरी हो
दवा-दुआ का ध्यान करो सब
ना किसी को बीमारी हो
हाय हेलो छोड़ दो मित्रों
भीड़ में नहीं अब जाना हो
नमस्कार में शर्म करो ना
हाथ जोड़ सलाम करो।।
