STORYMIRROR

Phool Singh

Inspirational

4  

Phool Singh

Inspirational

विजय श्री

विजय श्री

1 min
399


चहेरे पर मुस्कान को रख

कुछ नया करने की चाहत रख

स्वयं पर दृढ़ विश्वास को रख

आगे बढ़ बस आगे बढ़ता चल ||


सहयोग बलिदान की भावना रख

जिम्मेदारियों ना तू डर

टीम वर्क पर विश्वास जता

हौंसले संग तू आगे बढ़ ||

 

नामुमकिन कुछ नहीं है जग में

मन में थोड़ा धैर्य रख

असफलताओ से सीख ले

मुकाम को अपने हासिल कर ||

 

कहने वाले कहते हैं

उनकी बातों पर ध्यान ना धर

कठिन पर अडचने आती

जीवन के इस मंत्र को पढ़ ||

 

कर्तव्य पथ कदम बढ़ा

निश्चित अपना लक्ष्य कर

लग्न से कड़ी तू मेहनत कर

लक्ष्य अपना फतेह तो कर ||


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational