STORYMIRROR

Phool Singh

Inspirational

4  

Phool Singh

Inspirational

यमुना जी

यमुना जी

1 min
318


यम, शनि की बहना प्यारी

श्याम रंग की सुंदरी है

सूर्यदेव की राजदुलारी

श्री कृष्ण की पत्नी हैं||


जीवन का आधार बन, जो

जल संचय करती है

लाखों लोगो की प्यास बुझा

जीवन प्रदान वो करती है||


गंगा जी की प्रिय सखी

जो, यमुनोत्री से आयी है

सहायक उसकी बन के चलती

महत्व देवी सा रखती है ||


कूड़ा फेंक कर दूषित करते

आदत, बुरी हमारी है

साफ रखना यमुना जी को

सब की ज़िम्मेदारी है||


आओ मिलकर प्रण करे

शुद्ध, इसका जल करे

आंदोलन चला, हर गाँव-शहर में

जागरूक सबको हम करें||


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational