आपके लिए
आपके लिए
जिंदगी के उस दौर पर साथ दिया आपने
जब कटघरे में खड़ा कर दिया था मेरे अपनों ने,
चारो तरफ़ सिर्फ़ अंधेरा ही अंधेरा था
दुख का बादल जैसे मेरे लिए ही बरस रहा था।
उस अंधेरे में हाथ पकड़ चलना सिखाया आपने
जब हताश हो छोड़ चली थी अपने आप को मैं,
तब संभाला आपने , समझाया आपने
मुझे मेरे लिए भी जीना सिखाया आपने।
शुक्रगुजार ताउम्र आपकी रहूंगी मैं
कुछ रिश्ता न होते हुए भी,
मेरा हर पल साथ निभाया आपने,
आज जब कभी दिल उदास होता है
तब - तब एक दोस्त का फ़र्ज़ निभा हंसाया आपने।।
आपके जन्मदिन पर कुछ तोहफ़ा तो नहीं मेरे पास
पर भगवान से यहीं प्राथना करूंगी
जिंदगी में हर वो ख़ुशी मिले आपको ,
जिसकी आपने तमन्ना की है,
हर वो मुकाम मिले आपको
जिसकी आपने हमेशा चाहत की है।
वो सकून आपको मिले ,जिसकी आपने आरज़ू की है
आपके जीवन साथी में हर वो बात हो ,
जिसकी आपने तमन्ना की है
आने वाली जिंदगी आपकी महकती रहे
सफलता ही सफलता आपको मिलती रहे।

