STORYMIRROR

''आप''

''आप''

1 min
27.2K


हो सकता है आप एक किरण हो

उतरते गिरते ज्वार समुद्र में

रूकता बढ़ता-सा ग्रहण हो

जो आ गई अचानक

ठहर कुछ पल ठिठक गई

मेरे मानस में थमी

कोई अनकही सिहरन हो

हो सकता है तुम एक किरण हो


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy