पिता
पिता
प्रेम की अन्यतम परिभाषा पिता हैं...
समर्पण की अनन्य गाथा पिता हैं...
ब्रह्मा हैं मेरे, मेरे शंकर पिता हैं...
मेरी शक्ति मेरी जीवन भक्ति पिता हैं...
पिता का हूँ अंश मैं,
मेरे वंश का आधार पिता हैं...
पिता को याद कर सोता हूँ ..
मेरे ख्वाबों में आने वाली मेरी प्रेरणा पिता हैं...
नायक है मेरे, मेरे सिद्धिदायक पिता हैं...
भाग्यविधाता, सर्वसुखदाता, विघ्ननिवारक मेरे पिता हैं...
फिर रहा हूँ घोर अरण्य में सुन्दर सघन छाँव मेरे पिता है...
आय लव यू पापा
