STORYMIRROR

करतार की बीमारी

करतार की बीमारी

1 min
2.5K


एक बार हो कर बीमार पड़ोसी करतार

जा पहुँचा डाक्टर के पास।

डॉक्टर ने पूछा क्या है आफत?

करतार बोला "साहब, आती नहीं हाजत है"

मतलब की हमे कब्ज की शिकायत है"

डाक्टर साहब सकपकाये

जरा पेट को उसके दबाये

किया मुआयना और यूं बतलाये।।

बताओ क्या-क्या खाते हो?

दिन में कितनी बार जाते हो?

चलो छोड़ो पहले ये बताओ कि आती है या नहीं आती है?

अगर आती है तो कैसी आती है?

करतार भी सीधा था

बीमारी से गमज़दा था

बोला बताऊंगा डाक्टर साहब

यदि आपकी बुद्धि ना हटे टट्टी ऐसी आती है आप दांतो काटो तो ना कटे।।

डाक्टर साहब सीधेपन पर जरा मुस्कराये

और एक पुड़िया बांध करतार को समझाये

रात को दूध से इसको लेना

सुबह जो हुआ सीधा आ कर हमसे कहना।।

सुबह करतार दोबारा पहुँचा

डाक्टर को देख मुस्कराया

डाक्टर साहब समझ गये कि दवा असर कर गयी

और पूछ बैठे कि कहो करतार सुबह कैसे आयी।।

करतार नहीं था होश में

बोला पूरे जोश में

डाक्टर साहब ईश्वर करे आप सौ साल जी लो

सुबह ऐसी आई कि चाहे आप लप्पड़ में भर लो और घूंटों पी लो।।

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy