STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Fantasy

3  

SNEHA NALAWADE

Fantasy

बताना महत्वपूर्ण होता है...

बताना महत्वपूर्ण होता है...

1 min
307

क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है ??

क्या कभी किसी को देखते ही नजरें देखती ही रह गई ??

क्या कभी किसी के फोन आने का इंतजार किया है ??

क्या कभी किसी को देखकर लगा है कि वह अपना है ??

क्या कभी किसी के न होने से तकलीफ़ हुई है ??

क्या कभी किसी से बात करने के लिए तरसे हो ??

क्या कभी किसी के लिए पूरी उम्र बिताने का ख्याल मन में आया है ??

जिंदगी के इस सफर में कभी ना कभी हुआ होगा

एक बार तो ऐसा एहसास जरूर हुआ होगा

एहसास होना बहुत माइने रखता है

आज का वक्त ऐसा है जहा पर

प्यार होकर भी जता नहीं पाते

ऐसे कभी हालात आपके सामने ना हो इसकी चिता करे

ताकि वक्त रहते आप अपने दिल की बात बता बाए

पूरी उम्र अपने प्यार के साथ जिए

पर इस सब के लिए वक्त मे एहसास हसास होना उतना ही

महत्वपूर्ण होता है

फिर देखिए दुनिया कितनी खूबसूरत लगेगी...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy