आओ ना
आओ ना
आओ न सियासत सियासत खेलते हैं
ये कुछ रंग हैं
ये कुछ धर्म हैं
इन्हें लोगों में बांटते है
आओ न सियासत सियासत खेलते हैं
ये कुछ लोग हैं
ये कुछ सोच है
इन्हें दायरों में समेटते हैं
आओ न सियासत सियासत खेलते हैं
ये कुछ जातियाँ हैं
ये कुछ नौकरियां हैं
इनसे लोगों को तोड़ते हैं
आओ न सियासत सियासत खेलते हैं
ये कुछ गाय ढोर हैं
ये कुछ फ़ल फूल हैं
इनसे कुछ व्यापार उगाते हैं
आओ न सियासत सियासत खेलते हैं
ये कुछ कायदे हैं
ये कुछ फ़ायदे है
चलो फ़ायदे का कायदा बनाते हैं
आओ न सियासत सियासत खेलते हैं
ये कुछ दौलत है
ये कुछ ताक़त है
इसे अपने में जोड़ते हैं
आओ न सियासत सियासत खेलते हैं।
