आना
आना
मजबूरी में मेरे पास मत आना
मेरे दिल पर तरस मत खाना
दिल से जब तक दिल ना मिले
मोहब्बत कि राह पर मत आना
दया का भाव मत लाना
मेरे जख्मो पर मरहम मत लगाना
मैं राही हुँ राही ही रहूँगा
किसी रास्ते पर मिल ना जान
जब भी आना मोहब्बत में आना
हाथ थाम कर छोड़ ना जाना
दिल कि बाते करके
मेरे प्यार मोहब्बत भूल ना जाना

