STORYMIRROR

sai mahapatra

Romance

2  

sai mahapatra

Romance

आखरी बार ही सही

आखरी बार ही सही

1 min
265


आज जी भर के देख लेंगे तुम्हें

हर सवालों के जवाब दे देंगे तुम्हें,

कलसे तुम अपने रास्ते और

हम अपने रास्ते, पर

हमेशा इस दिल में रहेगी तुम्हारे लिए मोहबतें,

भले ही इस जन्म में हमारा

एक से दो होना ना हो पाया मुकम्मल पर,

ये वादा है तुमसे तुम्हारा प्यार कभी भी हमारे दिल से ना होगा ओझल

इस जन्म में नहीं तो अगले जन्म में सही तुम एक दिन बनोगी दुल्हन हमारी

तब ना कोई जाती का भेद ना कोई अमीर गरीब का भेद होगा हमारे ऊपर भारी,

तब तुम्हारे हाथ में हमारा हाथ होगा

अपना एक छोटा सा आशियाना होगा

आज बस इतनी सी बात कहनी है तुमसे,

आखरी बार ही सही मेरे मरने के वक़्त

तुम मुझे देखने आजाना बस,

इतनी सी मांग है मुझे आज भगवान से



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance