आखिरी बाज़ी
आखिरी बाज़ी
साजिशें तो की जाएंगी
हरेक ईमानदार बंदे के साथ
इस दुनिया भर के दोगलेपन में...
मगर जो इरादे बुलंद कर
अपने ज़िद पे अड़े रहेंगे,
उनकी आत्मविश्वास की
नींव हिला पाना
किसी सितमगर की
बस की बात नहीं...
ये जान लीजिए !
बस एक बात याद रखिए
कि कभी अपना अटल इरादा
बदल न दें, बल्कि और मजबूती से
अपनी कामयाबी की राहों में
हौसलों का काफिला ज़ारी रखें...!
अगर आपमें जीत का जज़्बा
कूट कूट कर भरा है,
तो यक़ीनन आखिरी बाज़ी
आप ही जीतेंगे...!!!
