आजा तुझे रंग लूं
आजा तुझे रंग लूं
आज तुझे रंग लूं
मैं अपने रंग में,
तू मेरे और मैं तेरे
रंग में एकरंग हो जाएं।
दुनिया भुला कर
अनोखा नाता जोड़ लें।
ऐसा डालो रंग कि
एहसास भीग जाएं,
रोम-रोम में समा जाए,
बस तेरे प्यार का रंग।
फिर कोई गिला नहीं,
कोई शिकवा नहीं,
जब तन रंग जाए
होली के अबीर-गुलाल से,
मन रंग जाए
तेरे प्यार के अनमोल रंग से,
तब ही जाकर
पूरे हों हम दो अधूरे।