Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Dinesh Dubey

Tragedy

4  

Dinesh Dubey

Tragedy

आज के युवा

आज के युवा

1 min
296


युवा आजकल है बहुत तेज ,

पर हो जाते हैं कभी निस्तेज ,

कन्फ्यूजन में पड़े रहते हैं,

अच्छे बुरे का न जाने भेद।

भूल चुके हैं संस्कार अपने,

या फिर उन्हे बताया नही ,

मां बाप भी अपने कमाने में,

बच्चे अच्छे रहने के देखे सपने।

बच्चे पलते है,आया के दम से ,

संस्कार उनको मिले कहां से ,

पैसों का भरमार जो मिलता ,

फिर छोटे बड़े को कौन है गिनता।

गरीब तो वैसे ही है हलकान,

कैसे भी बुझती पेट की दुकान,

ऐसे युवा बन रहे है बच्चे ,

आज चल रहे हैं अपने मन से।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy