STORYMIRROR

Amit Mall

Abstract

3.5  

Amit Mall

Abstract

आदमी

आदमी

1 min
2.8K


आदमी कभी आदमी नहीं होता है 

कहीं उससे कम तो कहीं ख़ुदा होता है

पहुँचता है शमसान, कोख से निकलकर 

फिर भी सातों समंदर पार करता है आदमी

दो रोटी व दो गज़ ज़मीन ही कमाई है 

फिर भी सिकंदर बना फिरता है आदमी

अपने से रूबरू होने में कतराता है 

फिर भी लोगो से खुलकर मिलता है आदमी

दुःख और दुश्वारियों से जुझते निकलते 

आसूं की जात पूछता है आदमी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract