STORYMIRROR

Amit Kumar Mall

Abstract

4  

Amit Kumar Mall

Abstract

अखबार नवीसों लिखना

अखबार नवीसों लिखना

1 min
218

अखबार नवीसों लिखना

यह स्थान लिखना यह वक्त लिखना

यह पहर लिखना मेरा नाम

लिखना मैंने ही यह ऐलान किया है

यह भी लिखना सामने दिख रहे

गुलाब का फूल खुशबू वाला है सुन्दर है अच्छा है

लेकिन लिखना इसकी टहनियों में कांटे भी है जो अक्सर गड़ते है दुःख देते है

मैं देख रहा हूँ स्पर्धास्पर्धा नही है खरगोश और भेड़िये की दौड़ है

जिन असहाय वृध्दों को मनुष्यो के जंगल मे जीने को छोड़ा है

उन्हें समाज की छतरी वक्त की मार से नही बचा पा रही है

ये असहाय असमय हो गए

यह भी लिखना कोई सुविधा भोग रहा है

कोई सुविधा खोज रहा है हर कोई भाग रहा हैखोज रहा है!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract