सूनी गोद
सूनी गोद
आज फिर बीमार शोभित की चाकरी में लगी सौम्या को देख बड़े ही झल्लाते हुए उसके पति रवि ने कहा। सौम्या डाक्टर ने पहले ही कह दिया था कि ये बच्चा सारी उम्र शायद बीमार ही रहेगा। फिर भी तुमने मेरी एक ना मानी और इसे जन्म दे ही दिया। अब तो इसे जीवन भर का बोझ ही समझो।
रवि की बात सुन, एक गहरी ख़ामोशी के बाद तब सौम्या धीरे से बुदबुदाई। तुम नहीं समझोगे रवि, सूनी गोद का बोझ इस संसार में इस बोझ से कहीं ज्यादा था।
