STORYMIRROR

Vimla Jain

Classics Inspirational

3  

Vimla Jain

Classics Inspirational

सफल होम मेकर रिसर्चर की डायरी

सफल होम मेकर रिसर्चर की डायरी

2 mins
261

जरूरी नहीं है की रिसर्च शोध खाली पढ़ाई में करी जाए और उसकी डायरी लिखी जाए हर एक गृहणी अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कुछ ना कुछ रिसर्च करती ही रहती है।

घर के लोगों को खुश करने के लिए अपने काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए।

अपने घर को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर गृहणी कुछ ना कुछ नया शोध करती है।

तो आज एक सफल होममेकर रिसर्चर की डायरी आपके लिए प्रस्तुत है।

मेरी जुबानी

मुझे खुशी है कि मैं एक सफल होम मेकर रिसर्चरकी डायरी हूं।

मेरी मालकिन ने अपनी जिंदगी के सफलतम शोध मुझ में लिखी है।

किस तरह से उसने अपने स्कूल कॉलेज टाइम में कुरीतियों के विरुद्ध पर जंग छेड़ कर उनको हटाया।

किस तरह है एक प्यारी बेटी, एक सफल स्टूडेंट ,सफल दोस्त ,और सफल इंसान बनी। शादी के बाद कितने संघर्ष के बाद उसने वापस पढ़ाई करी। अपने मंजिल पाई।

घर वालों का भी पूरा साथ दिया।

अपने स्वभाव से घरवालों का मन जीता।

हर मुश्किल परिस्थितियों को हिम्मत से मुकाबला कर के पार किया।

उसके बाद बच्चों के भविष्य के लिए किस तरह अपने काम को जो कि उसका पैशन था,

उसको बंद कर ,अपना पूरा ध्यान बच्चों के लालन-पालन और विकास में लगाया।

और अच्छा कैरियर उनको दिलवाया।

साथ में अच्छा इंसान भी बनाया।

और उनको उनकी जिंदगी में सेटल भी करा। इसके अलावा जिंदगी स्मूथली चलती रहे।

उसके लिए बहुत नए-नए तरीके अपनाएं और उसमें सफल भी हुए। हमेशा बजट और टाइम टेबल बनाकर चला।

अपने नाते रिश्तेदारों को हमेशा बहुत आव कार दिया।और उनकी बहुत मदद करी।

इन सब में सबसे अच्छी बात यह रही कि उसने इन सब में अपने आप को नहीं खोया।

अपने लिए हमेशा समय निकाला।

और हमेशा अपने को तान मुक्त रखा बहुत शांति से और समझदारी से जिंदगी को जिया। हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ एक सफल जिंदगी जिया।

अपने उसूलों से कभी समझौता नहीं किया घर में हमेशा सुख शांति का माहौल रखकर जिया और समाज मैं भी अपना नाम करा मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे इंसान की डायरी हूं।

लिखने को तो बहुत कुछ लिखा है मुझ में।

मगर उस सब का निचोड़ इतना ही है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Classics