STORYMIRROR

Aditya Vardhan Gandhi

Tragedy

2  

Aditya Vardhan Gandhi

Tragedy

समाज का झूठा आईना

समाज का झूठा आईना

1 min
138

यह कहानी नहीं आज की हकीकत है दिखती दुनिया बड़ी अच्छी है अंदर से बहुत गंदी है। यह कहानी है एक 16 साल की लड़की की जो गई थी पढ़ने स्कूल, स्कूल के बाहर खड़े थे चार लड़के उसे गंदी नजर से देखते थे। उन लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया बेचारी 16 साल की लड़की पता भी नहीं उसके साथ क्या हुआ बीच सड़क में चारों छोड़कर भाग खड़े हुए। पास से गुजर रही एक महिला उसकी हालत को देखा देखकर वह भी घबरा गई तुरंत फोन लगाया पुलिस को और हॉस्पिटल को, पुलिस पहुंची वहां पर एंबुलेंस पहुंची हो लड़की को हॉस्पिटल ले जाया गया। हालत ऐसी थी क्या हो रहा है उसे कुछ समझ ना आया पुलिस ने की छानबीन तब जाकर पता चला वह तो थी 16 साल की उसके साथ बहुत बड़ा दुष्कर्म हुआ। यह बात कोर्ट तक गई पुलिस ने मुजरिमों को पकड़ा दिलाई ऐसी सजा कोई गलती करना दोबारा ऐसी। फिर भी मैं कहता हूं यह समाज का झूठा आईना कहता है हम आपके साथ हैं गंदी सोच वाले रहते हैं इनके साथ हैं। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy