STORYMIRROR

Devaram Bishnoi

Romance

2  

Devaram Bishnoi

Romance

"स्कूली प्यार"

"स्कूली प्यार"

1 min
183

दो विधार्थी स्कूल में एक साथ पढ़ाई कर रहे थे।

दोनों लड़कें लड़की कि उम्र मात्र चौदह साल थीं।

लड़के का नाम रमेश और लड़की का लक्ष्मी था।

दोनों घर के पड़ोसी थे।

दोनों एक ही बस से साथ साथ स्कूल आते-जाते थे।

दोनों कक्षा में पास पास बैैैेठते थे।

दोनों आपस में खुुुुब हंसी मज़ाक करते थे।

दोनों बचपन के दोस्त थे।

एक दिन लक्ष्मी ने रमेश से आई लव यू बोला।

रमेश ने इसे मजाक समझा।

परन्तु लक्ष्मी शाम को रमेश के घरआई।

दोनों रमेश के कमरे में पढ़ाई कर रहे थे।

तबअचानक लक्ष्मी ने रमेश के कीस कर दिया।

रमेश सकपकायाऔर बोला यह क्या कर रही हो।

तो लक्ष्मी ने बोला कि मैं तुम्हें पसंद करने लगीं हूं।

दिल से चाहती हूं।

मुझे तुमसे प्यार हो गया हैं।

मैं तुम्हारे से शादी करना चाहती हूं।

रमेश ने उसे समझाया कि हम अभी बच्चे हैं।

अभी यह हमारी उम्र प्यार शादी कि नहीं है।

हमें पढ़ाई-लिखाई में ध्यान देने कि जरूरत है।

लक्ष्मी नहीं मानी और ज़िद करने लगी।

रमेश यदि मेरी बात तुम नहीं मानते हो तो मैंआत्महत्या कर लूंगी।

फिर रमेश ने कहा कि मैं तुम्हारे से वादा करता हूं।

कि हमारी उम्र शादी लायक होने पर मैं सिर्फ तुम्हारे से शादी करूंगा।

फिर दोनों ने स्कूली शिक्षा पूरी करके कालेज में साथ साथ पढ़ने लगे।

पढ़ाई-लिखाई खत्म होने पर दोनों ने शादी करली।

दोनों पति-पत्नी कि सुखी ज़िन्दगी एक साथ जीने लगें।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance