STORYMIRROR

Preeti Srivastava

Tragedy Crime Thriller

3  

Preeti Srivastava

Tragedy Crime Thriller

शुभचिंतक

शुभचिंतक

3 mins
263

एक लड़की थी जिसका नाम प्रीता था। वह सोशल मीडिया पर पूरा दिन एक्टिव रहती थी। कभी यूट्यूब , कभी फेसबुक , कभी स्नैप चैट आदि। उसके सोशल प्लेटफार्म पर ५०,००० से ऊपर फॉलोअर्स थे। वो बहुत प्रसिद्ध थी। वह गाने गाती , नाचती , अलग अलग प्रकार के ट्रेंडिंग चैलेंज और चित्र बनाती। उसने अपना फोन नंबर और ई मेल सबके साथ शेयर किए थे। एक दिन उसकी जिंदगी बदल गई। उस दिन हुआ कुछ ये था की वह जब उठी सो के तब अपना सोशल लाइफ के अपडेट्स चेक कर ने लगी और तभी वह ये देखती है कि उसे एक ई मेल आया है एक अनजान व्यक्ति से। उसमें लिखा था की " नमस्ते प्रीता जी। आपके जीवन के सिर्फ सात घंटे ही बचे है तो जितना जीना है उतना जी लो , आपका शुभचिंतक। प्रीता यह पढ़के हैरान हो गई उस ने सोचा कि कोई उसके साथ मजाक कर रहा है। पर जब वह आधे घंटे के बाद पास के एक बगीचे में एक वीडियो की शूटिंग के लिए गई तब एक ट्रक उसके तरफ तेजी से आया पर प्रीता ने उसे दिख लिया और सड़क के दूसरे ओर कूदी। प्रीता के साथ एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

वह परेशान होकर अपना फोन चेक करती है तभी वह देखती है की उसके फोन पर एक नया ई मेल आया उसी व्यक्ति से जिसमे लिखा था की " क्यों दर गई? अभी तो सिर्फ आधा घंटा हुआ है अभी छह और आधा घंटा बाकी है दो बजे आपकी मौत होने को तयार है ट्रक से तो बच गए पर मौत को कैसे चकमा दोगे , आपका शुभचिंतक"।प्रीता अब बहुत घबरा गई उसने पुलिस को खबर देने का सोचा। प्रीता ने तय किया कि वह आपने घर जाएगी , सारे खिड़की दरवाजे बंद करेगी और चुप चाप एक बजने का इंतजार करेगी। एक घंटे बाद उसने देखा की उसके फॉलोअर्स शून्य हो गए उसे पता था की ये काम उसी व्यक्ति का है। जैसे जैसे दिन बढ़ता जा रहा था उसके साथ कुछ न कुछ हो रहा था जब तक की उसके फोन से सब डाटा गायब हो गया और फोन में एक वायरस घुस गया। प्रीता हिम्मत करके पुलिस स्टेशन ठीक दो बजने के पांच मिनट पहले पहुंच गई उसने पुलिस से कहा की " मेरा नाम प्रीता है , और मुझे एक शिकायत दर्ज करनी है "। पुलिस ने बोला की मैं इंस्पेक्टर प्रेमनाथ , तो आपकी मौत दो बजे होने वाली है। प्रीता हैरान होकर बोली की "यह बात आपको कैसे पता चली !" प्रेमनाथ बोला "प्रीता जी में ही आपका शुभचिंतक हू " ठीक जैसे ही दो बजे रामनाथ ने अपनी गुण निकली और प्रीता के सिर में गोली मार दी। रामनाथ वही इंसान था जिसने प्रीता को फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी थी फेसबुक पर जो प्रीता ने ठुकरा दी। इसलिए हमे अपना फोन नंबर या ई मेल एड्रेस किसी अनजान व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy