STORYMIRROR

Preeti Srivastava

Others

2  

Preeti Srivastava

Others

हरा लालटेन

हरा लालटेन

1 min
75


एक आदमी था जिसके पास एक ऐसी वस्तु है ।जो उसे अनोखी शक्ति देती थी। वो थी एक अंगूठी और उस आदमी का नाम था। ग्रीन लैंटर्न था। उसे यह अंगूठी एक हादसे से मिली। साल १९९७ की बात थी। एक जहाज एक जगा गया था। तभी पानी में तेज़ लहरे उठने लगी बिजली चमकने लगी थी। बरसात आई तूफान आया एक आदमी जिसका नाम बराड़ था ।वो एक जगह पूछ गया एक टापु पे जिसका नाम फायर स प्वाइंट था एक रात एक आदमी ने उसे कहानी सुनाई थी उसे याद थी वो टापु बिलकुल वैसा था तभी एक एलियन आया उसका नाम ग्रीन मेगा लैंटर्न था उसने ब्रैड से दोस्ती की और अपनी रिंग दी और उसे अपने घर को छोड़ा और फिर उस अंगीठी में ऐसी ताकत आई की वो बना ग्रीन लैंटर्न वो एक हीरो बना है।




Rate this content
Log in