STORYMIRROR

Preeti Srivastava

Children Stories

2  

Preeti Srivastava

Children Stories

सीमा

सीमा

1 min
66

बात उन दिनों की है जब सीमा कक्षा 10 में पढ़ती थी। सीमा को अपने घर में बिल्कुल टाइम नहीं मिलता था। सीमा को चलचित्र देखना बहुत पसंद था। स्कूल से आती और चलचित्र देखने लगती । 1 दिन सीमा की मम्मी ने उसे बहुत डांटा। पर जैसे सीमा को कोई फर्क नहीं पड़ा। सीमा की टीचर ने भी सीमा को बहुत डांटा। और उस दिन सीमा ने कसम खाई कि वह मेहनत करेगी। इसने मेहनत करी। और परीक्षा में बहुत ही अच्छे नंबरों से पास हुई

। सीमा को पता चल गया था कि मैं की मेहनत सफलता की कुंजी होती है।í


Rate this content
Log in