Amrita Singh

Classics

4.9  

Amrita Singh

Classics

रंगोत्सव

रंगोत्सव

1 min
325


होली आपसी प्रेम, मित्रता, भाईचारे और  

सौहार्दता का त्यौहार है ! होली रंगों का उत्सव है जो समाज मे प्यार, सद्भावना, आपसी मित्रता को बढाता है !

लोग सब कुछ भूलकर एक दूसरे को रंग ग़ुलाल लगाते है, गले मिलकर सारे राग -द्वेष भुला देते है, बड़े-बुजुर्गो का आशीर्वाद लेते है !

घरों मे तरह - तरह के पकवान बनाये जाते है , 

मेवे - मिष्ठान बनते है, दादी - नानी गुजिया बनाती है, मित्रो और पड़ोसियों को मिठाई बाटी जाती है!

सारे बच्चे - बूढ़े मिलकर इस उत्सव का आनंद लेते है !


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Classics