Amrita Singh

Drama

5.0  

Amrita Singh

Drama

सोच

सोच

1 min
236


महक आज कबीर दास के दोहे पढ़ रही थी, अचानक उसकी नजर एक दोहे पर ठहर गयी !

" बुरा जो देखन मे चला, बुरा ना मिलिया कोई !

जो मन खोजा अपना तो, मुझसा बुरा ना कोई !!

यह पक्तियां पढ़ने के बाद उसको प्रशांत का स्मरण हो आया हर बात मे सबकी कमी निकलना उसकी आदत है, उसको हमेशा यही लगता है की वह सबसे सही है, उसमे कोई कमी नहीं !

उसको यह नहीं समझ आता के इस दुनिया के सारे लोग हमको वैसे ही दिखाई देते है जैसा दृष्टिकोण हम उन लोगों के प्रति रखते हैं !

 अगर हम नकारात्मक सोच रखेंगे तो हमें लोग गलत लगेंगे और सकारात्मक सोच रखने पर लोगो की अच्छाई दिखेगी !

काश ! वह प्रशांत को समझा पाती के लोगों में अच्छाई खोजने का प्रयास करें ना की किसी की कमी निकाले ! 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama