छोटा सा तोहफा
छोटा सा तोहफा


सिमर का जन्मदिन आने वाला था और माही सोच रही थी क्या तोहफा दिया जाए सिमर को !
तभी उसे कुछ याद आया, उसने कलम उठाई और नोट पैड लिया और कुछ पंक्तिया लिखने लगी !
"सोचा क्या तोहफा दू आपके जन्मदिन पर,
चाँद सितारों से उम्र लिखा दूँ ?
या फूलो कि बरसात करा दूँ ?
दिल - ऐ - नादान तोहफ़े मे दे दूँ ?
या सारी जिंदगानी आपके नाम कर दूँ ?
तो बस एक ही कीमती तोहफा याद आया,
अपने जीवन के कुछ ख़ास लम्हे
आपके नाम कर दूँ !"
अपने मन की सारी भावनाओ को माही ने उस पत्र मे लिख दिया,
सिमर के लिए आज उसने ख़ास तोहफा लिया था........ छोटा ही सही एक अनमोल तोहफा !