Amrita Singh

Drama

5.0  

Amrita Singh

Drama

पर्यावरण प्रदूषण

पर्यावरण प्रदूषण

1 min
2.3K


प्रदूषण और वृक्षो की कटाई मानव जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण प्रश्न बन गया है !

आज के व्यस्त जन - जीवन मे प्रदूषण और वनो की कटाई एक मुख्य समस्या है, जिसके कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है और मानव जीवन पर खतरा मंडरा रहा है ! भूमंडलीय ऊष्मीकरण भी पर्यावरण प्रदूषण का ही परिणाम है ! क्या मानवता का आने वाला समय ऐसा होगा ? प्रदूषित ? अगर इसी तरह वनो की कटाई होती रही तो वो दिन दूर नहीं जब मानव धरती से विलुप्त होने लगेंगे और हमें बचाने वाला कोई नहीं होगा !

इसलिए मानवता और स्वयं की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करें, पर्यावरण को दूषित होने से  बचाये, धरती को हरा भरा बनाये और आने वाले पीढ़ी को सुरक्षित बनाये !

स्वच्छता अभियान चलाए, वृक्षारोपण करें और पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करवाये !


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama