STORYMIRROR

Amrita Singh

Others

3.7  

Amrita Singh

Others

कोरोना से लड़ाई !

कोरोना से लड़ाई !

1 min
465


कोरोना एक ऐसा वायरस जो जहर के तरह पूरी दुनिया में फैल रहा है। और हमें कोरोना नाम की महामारी से मिलकर लड़ना है। इसलिए एकांत में रहे अपने घर में, हाथ साबुन से धोये, चेहरों को ना छुए, ना ही कान और आँखें को छुए। स्वच्छता का ख्याल रखना है, बाहर जाते समय हाथ मे दस्ताने पहने, रूपये का लेन देने लिफाफे के जरिये करे हो सके तो ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करे मुँह को मास्क से ढके बाहर जाते समय। घर, खिड़कियाँ, सीढ़ियों को साफ रखे। हाथों को 20 सेकंड तक धोये और हाथ बिना धोये कुछ ना खाये, सब्जियाँ फलो को नमक के पानी से धोकर रखे, दूध के पैकेट को धोकर इस्तेमाल करे, बीमार होने पर डाक्टर की सलाह के बिना कोई दवा ना खाये, और अफवाहों पर भरोसा ना करे। सतर्क रहे, स्वास्थ्य रहे।


Rate this content
Log in