जीवन के हर क्षण को ऋण मान कर चलो, इस ऋण को उतारने का प्रयास करो,
119 Likes
सूरज की लालिमा को रंग बदलते देख प्रकृति के चितेरे की कूची के जादू से अचंभित रह जाना। सूरज को पहले नारंगी फिर लाल, फिर नी...
62 Likes
देवी आदि शक्ति ने अपने नाखून के मेल से एक सुंदर बालक बनाया।
29 Likes
सिध्रदना मृत्यु को प्राप्त होती है और उसके कुछ समय पश्चात कलिंग युद्ध प्रारंभ होता है!
30 Likes
बेटा जब लोगों के जीवन में मिठास की कमी हो जाती है तो लोग अक्सर कड़वे हो जाते हैं।
44 Likes
उस बस्ती में तुम्हारी मम्मी के लैपटॉप के साथ मेरा दिया लैपटॉप भी जायेगा ।”
27 Likes
तरन्नुम कहती है चलिए छोड़िये आपको हास्पिटल का ज़रुरी काम था ....... !
42 Likes
और इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम अपने मानसिकता को बदलें।
41 Likes
शिक्षक और शिक्षार्थी का रिश्ता सदैव रहेगा और उनकी कहानियां सुनने पढने को मिलती रहेंगीं
37 Likes
सब खुशियों के सागर में गोते लगा रहे थे और देखते ही देखते वह "किराए की कोख" दम तोड़ देती
गाँव में पानी की बहुत कमी है, शायद एकाध वर्ष में घर को बेचना भी पड़े। पर मन के एक कोने में मेरा घर हमेशा वैसा ही रहेगा, ज...
50 Likes
, या उनसे मिलकर पुनः बिछडने के थे, या फिर दोनों के थे। यह बबीता से बेहतर किसे मालूम था।
28 Likes
उसका मन ना पढ़ाई में लगता, ना ही किसी और काम में , वो दिनभर अपने कमरें में बंद रहने लगा.
25 Likes
उसके मन में भरा विष भी कम हो रहा था और अपने भाइयों पांडवो के लिए उसके मन में प्रेम उपज रहा था।
17 Likes
आजकल शायद भगवान ने ऐसे लोग बनाना बंद कर दिया है !
33 Likes
कुछ देर में सब को महसूस हुआ कि सदाशिव पंडित अपनी खिचड़ी कुछ अलग सा पकाए है।
24 Likes
राधा कृष्ण सभी हिंदुओं के आराध्य हैं , उनकी लीलायें जनमानस के दिल पर राज करती हैं ।
मेरा तो साधन ही दूषित था, तो साध्य को दोष देकर क्या फायदा ? गांधीजी तो हमेशा मुस्कुरात
23 Likes
,वाल्मीकि को एहसास हुआ कि "राम से बड़ा ... राम का नाम है!"
अब कमलकांत जी और कस्तुरी के जीवन में धूप ही धूप थी।
18 Likes
119 Likes