STORYMIRROR

ritesh deo

Abstract

3  

ritesh deo

Abstract

पति और पत्नी

पति और पत्नी

2 mins
194

एक गर्भवती स्त्री ने अपने पति से कहा, "आप क्या आशा करते हैं लड़का होगा या लड़की"


पति-"अगर हमारा लड़का होता है, तो मैं उसे गणित पढ़ाऊँगा, हम खेलने जाएंगे, मैं उसे मछली पकड़ना सिखाऊँगा।" 


पत्नी - "अगर लड़की हुई तो...?" 

पति- "अगर हमारी लड़की होगी तो, मुझे उसे कुछ सिखाने की जरूरत ही नहीं होगी"


"क्योंकि, उन सभी में से एक होगी जो सब कुछ मुझे दोबारा सिखाएगी, कैसे पहनना, कैसे खाना, क्या कहना या नहीं कहना।"


"एक तरह से वो, मेरी दूसरी मां होगी। वो मुझे अपना हीरो समझेगी, चाहे मैं उसके लिए कुछ खास करूँ या ना करूँ।"


"जब भी मैं उसे किसी चीज़ के लिए मना करूंगा तो मुझे समझेगी। वो हमेशा अपने पति की मुझ से तुलना करेगी।"


"यह मायने नहीं रखता कि वह कितने भी साल की हो पर वो हमेशा चाहेगी की मैं उसे अपनी baby doll की तरह प्यार करूं।"


"वो मेरे लिए संसार से लड़ेगी, जब कोई मुझे दुःख देगा वो उसे कभी माफ नहीं करेगी।"


पत्नी - "कहने का मतलब है कि, आपकी बेटी जो सब करेगी वो आपका बेटा नहीं कर पाएगा।"


पति- "नहीं, नहीं क्या पता मेरा बेटा भी ऐसा ही करेगा, पर वो सीखेगा।"


"परंतु बेटी, इन गुणों के साथ पैदा होगी। किसी बेटी का पिता होना हर व्यक्ति के लिए गर्व की बात है।"


पत्नी - "पर वो हमेशा हमारे साथ नहीं रहेगी...?"


पति- "हां, पर हम हमेशा उसके दिल में रहेंगे।"


"इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा चाहे वो कही भी जाए, बेटियाँ परी होती हैं"


"जो सदा बिना शर्त के प्यार और देखभाल के लिए जन्म लेती है।"


"बेटियां सब के मुकद्दर में, कहाँ होती हैं

जो घर भगवान को हो पसंद वहां पैदा होती हैं बेटियाँ .



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract