फोटोज
फोटोज


प्रिय डायरी,
आज बीते वक्त की कुछ फोटो को देख रही थी। कुछ ब्लैक एंड व्हाइट थीं तो कुछ रंगीन। कितना अंतर आ गया है उस जमाने में और इस जमाने में।
तब फोटो खींचना कितना मुश्किल भरा होता था। फोटो मतलब होता था यादों के रूप में रखना पर आज के समय में तो फोटो लेना एक मनोरंजन भर है।
फोटो लेने के लिए तब कुछेक स्टूडियो हुआ करते थे और फोटो लेना बहुत थकाऊभरा होता था। लोग कई दिन पहले से फोटो खिंचवाने की तैयारी शुरू कर देते थे। उस वक्त आज के जैसे डिजिटल कैमरे नही हुआ करते थे।
रील वाले कैमरे हुआ करते थे और उस रील मेंं सीमित संख्या में फोटो खिंच सकती थी।
आज के जैसै फोटो खींचना फैशन नहीं बल्कि याद हुआ करते था।