Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!
Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!

Radha Gupta Patwari

Inspirational

4.1  

Radha Gupta Patwari

Inspirational

असफलता से सफलता की ओर..

असफलता से सफलता की ओर..

1 min
11.8K


प्रिय डायरी,

(एक पत्र माँ द्वारा निराश बेटी को)

"बेटा, तुम कैसी हो? हमें पता है तुम बहुत उदास हो तुम दो बार असफल रही और यह तुम्हारा तीसरा प्रयास है।बेटा मैं माँ हूँ।शायद एक माँ जितना अपने बच्चे को समझती है उतना कोई और नहीं।बेटा,असफलता में सबसे पहले निराशा ही घेरती है।वह यह आजमाती है की अपने पथ पर बढ़ने वाला व्यक्ति कहीं कमजोर तो नहीं।कई बार कड़े इम्तिहानों से गुजरना पड़ता है।यह सफलता की राह थोड़ी टेढ़ी है।बेटा पिछले दो सालों में तो तुमने आधे से ज्यादा रास्ता तय कर लिया है।मंजिल कुछ ही दूर है।मंजिल में तुम्हें बहुत से साथी मिले होंगे जो आगे निकल गए होंगे तो कुछ तुमसे पीछे भी रह गए होंगे।

यह मंजिल तुम्हारी है सिर्फ़ तुम्हें ही तय करनी है।मेडिकल की पढ़ाई तो सिर्फ तुम्हारे जीवन का हिस्सा है,पूरा जीवन नहीं।ऐसे कितने ही इम्तिहान तुम्हें जीवन में आगे जाकर पार करने होंगे।इन इम्तिहानों से वही सफल होता है जो हिम्मत करके और अपनी कमियों को जानकर आगे बढ़ जाता है।बेटा,हर सफल व्यक्ति ने अपने जीवन में कई असफलता देखी होती है तब जाकर कहीं वह सफल बने।

आशा करती हूँ तुम्हें मेरी बातोंं का अर्थ समझ आ रहा होगा।पीछे का सब भूल आगे का देखो और दुगुनी मेहनत लगा दो।अपना ध्यान रखना।बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद।

तुम्हारी माँँ

धन्यवाद।



Rate this content
Log in

More hindi story from Radha Gupta Patwari

Similar hindi story from Inspirational