पहला प्यार
पहला प्यार
बंजारन से पहला प्यार
"अरी ओ कजरी सारा दिन सीसे में ही घुसी रवेगी का"? कुछ काम-धाम भी करया कर कभी!"
"अम्मा, मोसे ना होता काम-वाम तेरो, मैं तो राजकुमारी हूं, राजकुमारी और राजकुमारी कोई काम नाही करत"
रोज़ का काम था कजरी की मां उसे काम में हाथ बंटाने को कहती और कजरी मना कर देती।
दरअसल कजरी को ईश्वर ने रूप तो जैसे पूरे जहां का उसी पे उंडेल दिया हो।
बंजारों के कबीले में आज तक इतनी सुन्दर ना तो कोई बेटी और ना ही बहू थी।
कजरी को लगता अगर वो काम करेगी तो उसके हाथ-पांव मैले हो जाएंगे, वो हमेशा यही ख्वाब देखती कि सफेद घोड़े पर कोई राजकुमार आएगा और उसे ले जाएगा।
आज फिर वही मां-बेटी में बहस छिड़ गई, "अरी ओ कमबख्त, कुछ तो हमार मदद करी लिओ, घर और बाहर का सारा काम अकेली जान कैसे संभाले, तुमहार बापू थे तो मदद कर दिया करते थे( छह महीने पहले ही दूसरे कबीले वालों के साथ झगड़े में मारे गए थे, अब दो मां- बेटी ही हैं), तू तो कर्मजली सारा दिन श्रृंगार ही करती रहती है, अरी कौन सा महलों में जाकर सजना है तोहे, रहना तो इसी मिट्टी में है, और सोना इसी टेंट में"
"अम्मा, देखिओ एक दिन मेरा राजकुमार आएगा, और मुझे ले जाएगा"
जब से कजरी के बाबा की मृत्यु हुई तब से कबीले के सरदार का लड़का जग्गु कजरी के पीछे हाथ धोकर पड़ा था कि उससे शादी करे, मगर कजरी और उसकी मां को वो बिल्कुल भी पसंद नहीं था, काला रंग, मोटा सा, हर पल मूंह में पान डाले रखता।
उससे दुखी होकर एक रात जारी और उसकी अम्मा कबीले से निकल कर शहर की तरफ चल पड़ी, शहर तक पहुंचे तो दो शराबी टकरा गए।
लेकिन अपनी कजरी कहां किसी से डरने वाली, बस जमा दिए उन्हें दो-चार घूंसे, भागे वो तो सर पर पांव रखकर।
जब ये सब खेल चल रहा था, उधर सड़क के दूसरी ओर एक कार रूकी और जैसे ही कार में से एक नौजवान बाहर निकलने लगा, लेकिन कजरी की हिम्मत देखकर रूक गया।
जब शराबी चले गए कार से वो लड़का बाहर आता है, ताली बजाते हुए, brilliant, absolutely superb. Proud f u young girl. Every girl need to be a sherni. By the way my self Rohit. Ur good name??
दोनों मां-बेटी उसे हैरानी से देख रही हैं, "सर जी देखो हमें और तो कुछ नहीं आया, पर हां आपका नाम रोहित है, ये हम समझ गए, हम कजरी और ई हमार अम्मा"
" कजरी जी आप दोनों इतनी रात कहां से आ रहे हैं, और कहा जा रहे हैं, आप जानती नहीं मुम्बई की सड़कों पर रात को कितने मवाली घूमते हैं, चलिए मैं आपको घर छोड़ देता हूं, वरना फिर कोई ऐसा टकर जाएगा"
बाबू जी हमारा घर नहीं है, हम बम्बई आज ही आए हैं और किसी को जानते भी नहीं, बस कोई रहने का ठिकाना ढूंढ रहे थे"
"ओह तो ये बात है, अगर आप लोगों को एतराज ना हो तो आप मेरे साथ मेरे घर चल सकते हैं, मेरे घर में मैं और रामु काका रहते हैं, आज रात वहीं रूक जाइए कल सुबह जहां आपको सही लगे चले जाइएगा, इस वक्त अकेले इस तरह ठीक नहीं"
मजबूरी है क्या करती, उस पर भरोसा करने के सिवाए कर भी तो क्या सकती है?
दोनों मां बेटी रोहित के साथ चली गई, उस पर विश्वास कर लेती है और उसे अपने बारे में सब बताती है कि वो कौन है? कहां से, क्यूं आई?
रात उसके घर में गुजारी, सुबह उन्होंने जाने की इजाजत मांगी।
"मांजी आप जाना चाहे तो जा सकते हैं, लेकिन इस अनजान शहर में जवान लड़की को कहां लेकर भटकोगे, आप चाहो तो यही पर रह सकते हो, वैसे भी इतना बड़ा घर सूना-सूना लगता है"
कजरी," आप अकेले क्यों रहते हैं,? आपका परिवार?"
"माता-पिता एक एक्सीडेंट में मारे गए थे, रामु काका ने ही पाला मुझे, यही मेरे सब कुछ है"
"ठीक है, बिटिवा कुछ दिन हम इहां रह जात है, पर तोहे पता है, हम ठहरे बंजारन, तुम्हारे घर पे...... कहीं तोहे कोई कुछ बोल न देवे"
"बंजारे क्या इन्सान नहीं होते? आप ऐसा क्यों सोचते हैं, बस आप यही रहेंगे, मुझे भी एक मां मिल जाएगी"
रोहित के ज़ोर देने पर दोनों वहीं रहने लगते हैं, कुछ ही दिनों में आपस में सब अच्छे से घुल मिल जाते हैं। रोहित कजरी को शहरी कपड़े और तौर-तरीके सिखाता है।
कजरी को पढ़ने का भी शौक था, इसलिए घर पर ही टीचर का इंतजाम करवा दिया।
छह महीने हो गए, कजरी पूरी तरह बदल चुकी है, एकदम शहरी तितली बन गई है , थोड़ी -बहुत इंग्लिश बोलना भी सीख गई है। मां घर पर खाना वगैरह बनाती है और कजरी रोहित के साथ ऑफिस जाना शुरू कर देती है।
रोहित धीरे-धीरे कजरी के नज़दीक आने लगता है, कजरी का भी जवां खून उबाल मारने लगा, उसे भी रोहित की मेहरबानियों से प्यार हो गया, वो उसकी मेहरबानियों को प्यार समझ बैठती है और अपना सर्वस्व उसे सौंप देती है।
एक दिन रोहित उसे बिजनेस मीटिंग में आज लेकर जाता है।
जैसे ही मीटिंग खत्म होती है, रोहित उसे जिनके साथ मीटिंग है उन्हीं के साथ जाने को कहता है," काजल ( कजरी अब काजल बन गई) तुम इनके साथ जाओ और इन्हें खुश रखना और आते हुए प्रोजेक्ट की फाइल लेते आना"
"रोहित, खुश रखना ? मतलब क्या है आपका, मैं आपकी प्रेमिका हूं, कोई बार गर्ल? जो किसी के भी साथ भेज दोगे"
उसकी इस बात पर रोहित ठहाका लगाकर हंसता है," प्रेमिका.... तुम एक बंजारन और मेरी प्रेमिका?
तुमने सोचा भी कैसे?
वो तो तुम्हारी खूबसूरती पर दिल आ गया था मेरा, इस संगमरमर जैसे शफ्फाक बदन को छूने की, इस गुलाब की कली को बांहों में लेकर मसलने की, इन शराबी होंठों की मदिरा पीने की चाह पैदा हो गई तो तुम पर लाखों खर्च कर दिए हमने, अब उसके बदले में इतना भी मेरा हक नहीं कि कुछ मैं भी कमा सकूं, तुम्हारी एक रात से मुझे इतना बड़ा कांट्रेक्ट मिलेगा, कम से कम तुम्हें अहसान समझ कर तो जाना ही चाहिए ना बंजारननननन" हाहाहाहाहा
रोहित की इस तरह की बातें सुनकर काजल आंखों में आंसू लिए चुपचाप उस शख्स के साथ चली जाती है।
लेकिन अगले दिन मां से, " मां चलो अपने कबीले वापिस चलते हैं, बंजारन के लिए कोई राजकुमार पैदा नहीं होता, बंजारन का नसीब तो बंजारा ही है"
मां बेटी के भाव समझ कर चुपचाप चलने की तैयारी करते हैं, और दोनों अपने कबीले में वापिस आ जाते हैं।
जग्गु," कजरीईईई, अरे कहां चले गए थे रे तुम लोगां, मैंने और बापु ने कहां-कहां नहीं ढूंढा, क्या हुआ अचानक से ऐसे कैसे तुम लोग चले गए, और गए भी तो कहां?"
कजरी," रास्ता भटक गई थी, अब फिर से रास्ता मिल गया तो वापिस लौट के आ गई'
"चलो अगर सवेर का भूला शाम में घर आ जावे तो उसे सयाणा कहें"
कजरी और उसकी अम्मा कबीले में ही रहने लगे, और कजरी की शादी जग्गू से तय हो गई, कजरी ने चुपचाप हां कर दी।
इधर रोहित को काजल उर्फ कजरी की कुर्बानी से बहुत बड़ा ( उम्मीद से भी बढ़कर) कांट्रेक्ट तो मिल गया, मगर ना जाने क्यों उसके मन में वो खुशी नहीं थी, कांट्रेक्ट मिलने की खुशी में पार्टी थ्रो की रोहित ने, लेकिन वो खुद ही पार्टी का हिस्सा नहीं बन पा रहा था, बस केवल कजरी के ख्यालों में खोया है।
सब कांट्रेक्ट मिलने की खुशी में बधाई दे रहे हैं और कोई पूछ रहा है कि इतना बड़ा कांट्रेक्ट कैसे हासिल किया, क्योंकि इस कांट्रेक्ट पर सभी की नज़र थी लेकिन हाथ में लेने के लिए हर कोई डरता था।
रोहित गिल्टी महसूस कर रहा था, उसने बेशक ऐसा कदम पहले कभी नहीं उठाया, लेकिन इस बार कैसे वो एक कांट्रेक्ट की खातिर किसी के इमोशन्स से खेल गया।
जैसे-जैसे वक्त बीत रहा था, कजरी उसके दिलो- दिमाग पर हावी होती जा रही थी, वो उसे जितना भूलने की कोशिश करता उतना ही उसके खयालों में डूब जाता, उसने महसूस किया कि उसे कजरी से प्यार हो गया है, आज तक उसने कभी किसी लड़की से प्यार-मोहब्बत नहीं किया। ये उसका पहला प्यार था, जिसे वो दिल से निकाल नहीं पा रहा था।
इस बात को तीन साल बीत गए, रोहित ने उस कांट्रेक्ट से बहुत तरक्की की, उसके लिए लड़कियों की तो मानो लाइन ही लग गई, मगर उसे किसी लड़की में कोई दिलचस्पी नहीं थी, इस कारण उसने अभी तक शादी नहीं की, आखिर जब मन हठ पर आ गया तो उसने कजरी की तलाश शुरू कर दी, कजरी ने जो अपना गांव बताया था, वहां गया मगर वहां उसे कोई ना मिला।
क्योंकि बंजारे कब कहां एक स्थान पर टिके हैं, उसने बहुत ढूंढा मगर कजरी का कुछ पता ना चला।
अब उसके पास एक ही रास्ता था, "पुलिस" उसने पुलिस में कजरी की तस्वीर दिखाकर झूठी कंप्लेंट कर दी, कि यह लड़की उसके यहां बेसहारा बनकर आई और उसका कीमती सामान चुरा कर ले गई।
पुलिस उसे ढूंढने में जुट गई, आखिर कजरी का पता चल गया, और रोहित ने वहां जाकर कजरी से माफी मांगी।
"कजरी मैं अपने किए पर शर्मिन्दा हूं, ना जाने उस समय मेरे दिमाग में कैसे शैतान ने घर कर लिया और एक कंट्रेक्ट के लिए मैं मेरे प्रति तुम्हारे प्यार को ना समझकर तुम्हारा इस्तेमाल रह बैठा।
जब से तुम गई मैं तुम्हारी जुदाई में पल-पल सुलग रहा हूं, तुम ही मेरा पहला प्यार हो, मेरी ज़िन्दगी तुम बिन वीरान है, सब भूलकर वापिस आ जाओ" रोहित के प्यार पर कजरी को विश्वास हो गया, लेकिन कजरी अब अढ़ाई साल के प्यारे से बच्चे की मां है, जिसकी शक्ल हू-ब-हू रोहित से मिलती है।
"मैंने भी तुमसे प्यार किया है रोहित, लेकिन अब मैं शादीशुदा हूं, वचनों और मर्यादा से बंधी हूं"
"मैं तुम्हारा अगले जन्म तक इंतजार करूंगा"
"मैं सात जन्म के लिए बंध चुकी"
मैं आठवें जन्म तुम्हारी राह तकूंगा"
"मेरा भी वादा है, आठवें जन्म अगर तुम्हारी ना हो सकी तो किसी की नहीं, आठवां जन्म केवल तुम्हारे लिए ही होगा'
जग्गु इन दोनों की बातें सुन रहा है, कजरी के पास आकर, " कजरी मैंने तुम दोनों की बातें सुनी, तुम दोनों का पहला प्यार सच्चा प्यार है, मैं तो सिर्फ तुम्हारी खूबसूरती पर मरता था, लेकिन तुम दोनों एक- दूसरे को आत्मा से प्यार करते हो, जो इस जन्म में ना मिलने के बावजूद सात जन्म तक एक- दूसरे का इंतजार करने के लिए तैयार हो।
सलाम तुम्हारे प्यार को, तुम दोनों के प्यार को देखकर मैं प्यार का मतलब समझ पाया हूं, लेकिन अगर तुम जाना चाहो तो जा सकती हो, मेरी तरफ से तुम आजाद हो।
लेकिन ना तो कजरी संस्कृति, संस्कार और ममता के बंधन तोड़कर जा पाती है और ना ही रोहित उसे इन बंधनों को तोड़ने के लिए मजबूर करता है। दोनों ही अपने पहले प्यार को मन में दबाए आठवें जन्म का इंतजार कर रहे हैं।

