STORYMIRROR

Dr.R.N.SHEELA KUMAR

Romance

2  

Dr.R.N.SHEELA KUMAR

Romance

पहला नजर

पहला नजर

2 mins
100

पहाड़ी प्रदेश है.सारी जगह पर हरियाली थी.फूलों का उद्यान फूल से भरे है.नदी मे लाहारो अपने मन बाहलाती है. सूजी बहुत ख़ुशी मे थी. पहला दिन कॉलेज जाने को तैयार होता है. ओ एंजेनियरिंग पड़ने वाली थी.

सुबह सुबह बहुत ख़ुशी से अपने बैग डालकर कॉलेज बस चढ़कर कॉलेज गयी. वहाँ बहुत बड़ा कॉलेज देखकर पहले डरती थी और कुछ ढेर के बाद धैर्य से अंदर गयी.सारे लड़कियों को देखकर उसको बहुत पसंद आई और उन लोगों से मिलकर बहुत खुश होगई. सूजी, चार लड़कियों से दोस्त की. ओ है पदमा,, स्वाती, रेशमा, और कमला. पांच लड़कियाँ इंजनियरिंग कंप्यूटरसाइंस का विद्यार्थिनी है. हफ्ते मे बहुत बड़ा दोस्ती बनी.

अचानक सूजी के पास एक लड़का बैठा उसका नाम रोहित है. दोनों का मुलाक़ात हुई. सूजी ने सोचा की इस लड़का को मैंने पहले ही कही देखा. घर वापस जाकर भी रात को नींद नहीं आई थी उसको.

रोहित सुबह कॉलेज आया और सूजी से बात किया. तब सूजी ने पूछा मै आपको कही पहले देखा. आपको मालूम है हम दोनों का कही भी देखा है.आप बताइये न कहा. फ़िकर मत सूजी क्यों इतनी टेंशन हो रहा है हम दो वर्ष के पहले एक टूशन सेंटर मे पढ़ने केलिए गए थे तू पहले बैच था मै तो दूसरा बैच है.तब सूजी को याद आई ओ बहुत ख़ुशी हुई थी क्यों की जब ओ टूशन मे पहले बार देखा है तब ही ओ यूज़ प्यार किया. रात भर ओ सोची थी की ओ खुदा का आसीर्वाद है इसलिए मेरा पहला नजर प्यार ओ जीतने प्यार है इसलिए ओ बहुत खुश मे थी. चार वर्ष दोनों बहुत ठीक से पढ़ा और अपने इंजनियरिंग पूरा किया. इस चार वर्ष मे दोनों गुलाब का उपवन, नदी के किनारे और पहाड़ो के पास गए और शादी के बाद भी हफ्ते मे एक बार सारे जगह घूमकर आते है. दोनों का यू. के मे एक ही आई. टी कंपनी मे काम मिला दोनों बहुत खुश रहे।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance