फेसबुक की वह फ्रेंड रिक्वेस्ट
फेसबुक की वह फ्रेंड रिक्वेस्ट
आदित्य जो दिल्ली का रहने वाला लड़का था जो किसी भी तरह का काम नही करता था लेकिन वह अपने खाली समय यूंही घूमता रहता औरअपना मोबाइल चलाता रहता. एक दिन उसके मोबाइल पर फेसबुक के जरिए एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आती . वह उसको एक्सेपेट कर लेता . वह लड़की दिखने मे बहुत सुंदर थी . लेकिन आदित्य दिल्ली का. वह लड़की मुम्बई की. वह फेसबुक से एक दूसरे से बात करते रहते सिनसिला यूंही लम्बा चलता रहा. एक दिन योगिता (फेसबुक की फ्रेंड) उसको मिलने के लिए कहती तो आदित्य बोलता तुम मुम्बई की मैं दिल्ली का कैसे मिलु बताओ. योगिता बोलती- मैं एयरेप्लैन की टिकट बुक कर देती हूं तुम कैसे न कैसे करके मिलने आओ बस . तो आदित्य एयरोप्लेन के जरिए योगिता से मिलने जाता . एयरपोर्ट पर एक कार खड़ी होती जिस पर योगिता लिखा होता हैं वह उस कार मे बैठ जाता है जब वह योगिता का घर देखता है हैरान हो जाता है क्योंकि वह घर किसी महल से कम नही होता. योगिता नीचे उतर कर आती है ओर आदित्य को देखकर काफी खुश होती है . आदित्य एक सवाल पूछता - तुमको इतने अच्छे - अच्छे लड़के मिल सकते हैं तो मुझको ही क्यों चुना? योगिता बोली - किसी मे कोई खास बात नही लगी. आदित्य ने पूछा - तुम्हारे मम्मी - पापा कहा हैं योगिता बोली - मेरे पापा - मम्मी का घर अलग हैं मैं यहां अकेली रहती हूं कुछ दिनों बाद आदित्य ओर योगिता एक साथ उसी घर मे रहने लगे ओर कुछ दिनो बाद दोनों ने शादी कर ली. योगिता से एक बार आदित्य ने पूछा तुम्हारा कौन सा बिजनेस हैं वह बोली - मेरे पापा के बहुत से प्लॉट का बिजनेस हैं ओर बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनी हैं ओर मेरे पापा बोलते हैं बेटा तुम अपनी मर्जी की मालिक हो जो करना हैं करो . आदित्य बोला - तुम मुझको छोड़ कर चली गई तो. योगिता बोली - जब तुमसे शादी कर ली जब पहले नहीं छोड़ा जब अब नहीं छोड़ा चिंता किस बात की .

