STORYMIRROR

Rishabh Tomar

Romance

4  

Rishabh Tomar

Romance

फायर बिग्रेड

फायर बिग्रेड

1 min
273

तुम अलग हो सबसे अलग, इतनी अलग कि, जब कोई याद नही आता तब तुम आती हो। जब माँ की याद आती है और मन घबड़ता है कि उनको दुःख होगा मेरी उदासी देखकर तब तुम याद आती हो। जब भी उलझ जाता हूँ खुद में तब तुम याद आती हो। जब भी तोड़ देती है किसी की यादें तब वो नही तुम याद आती हो।जब भी कही भी ऐसा लगता है अब सब कुछ खत्म हो रहा है। कुछ भी शेष नही है मेरे जीवन में तब तुम याद आती हो। या कहूँ जब भी लग जाती है आग जिंदगी में तब बस एक ही चेहरा जहन में आता है तुम। जी हाँ तुम मेरी फायर बिग्रेड।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance