STORYMIRROR

Rishabh Tomar

Others

3  

Rishabh Tomar

Others

जीवन और मृत्यु

जीवन और मृत्यु

2 mins
148

वक्त का पहिया कभी नही ठहरता वो निरंन्तर गतिशील ही रहता है परन्तु मनुष्य की बात अलग है वो किसी प्रिय के चले जाने पर वही ठहर जाता है जैसे शिव ठहर गये थे सती वियोग में। खैर इस बात को छोड़ते है एक बात बताता हूँ बालपन की कि जब मेरी दोस्ती हुई थी आयु से तब में बहुत खुश हुआ था। वो भी वेवजह मेरे बाल बिगाड़ देती थी। मेरे कपड़ो पर लगी धूल को अपने दुप्पटे से झाड़ देती था और बात बात पर मुझसे झगड़ भी जाती थी मगर फिर भी पता नही क्यो मेरा ज्यादातर वक्त उसी के साथ व्यतीत होता था।

लेकिन उसके जाने के बाद उसके पार्थिव शरीर को देखकर मैने महसूस किया कि जाने से पहले वो बहुत दुखी थी मेरे लिये बहुत चिंतित थी लेकिन अब उसके चेहरे पर एक भी शिकन नही है जिस मिट्टी को झाड़ देती थी अब उसी मिट्टी में आराम से लेटी है। लग रहा है जैसे कि वो मुस्कुरा रही हो, उसकी सारी चिंताएं व्यथाएँ समाप्त हो गई हो.... 

ये देखकर एक ही बात कहूँगा कि सत्य है ये जिंदगी दर्द देती है, ये जिंदगी तमाम उलझनों झमेलों जख्मों का हुजूम है वही मृत्यु उन जख्मों पर लगे उस स्नेहलेप की भांति होती है जो सारे दुख दर्द पीड़ा सारी जलन तड़प वेदना हर लेती है।

ये मंजर मैंने अपनी आँखों से पहली देखा था सच कहूँ तो उस वक्त मेरा मन अथाह पीड़ा से भर गया था। फिर भी मैंने इन्ही हाथों से एक मुट्ठी मिट्टी उठाई और उसकी कब्र में डाल। शायद वो मिट्टी उधार थी मुझ पर कितना असहाय होऊँगा उस पल लेकिन कुछ भी हो हम कितने भी असहाय हो लेकिन फिर भी न चाहकर हमें बहुत कुछ करना और देखना पड़ता है।


Rate this content
Log in