STORYMIRROR

ओवरडोज

ओवरडोज

1 min
30.2K


सीमा पर हो रही धुसपैठ और शरणार्थियों की बढती  संख्या के मसले पर चल रही प्रेस कान्फ्रेंस में कुछ देर के लिए "टी ब्रेक" हुआ.
अपने कप से चाय का पहला घूँट लेते ही मंत्री जी बोले - "शायद चिनी कम है."
पास में बैठे पत्रकारों के समूह से एक आवाज आयी- " सर..चीनी( चीन के नागरिक) तो कम है पर बांग्लादेशी जरूरत से ज्यादा है" ।
ये सुनकर मंत्री जी मुँह दूसरी तरफ करके फीकी चाय सुडकने लगे.


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract