ऑनलाइन काम
ऑनलाइन काम


लॉकडाऊन के बाद ऑफिस खुलने पर कर्मचारी काम कर रहे थे कुछ पेंडिंग फ़ाइल का काम पूरा कर रहे थे,कुछ ऑनलाइन काम सीख रहे थे।
कुछ कर्मचारी एक कमरे में बैठकर बात कर रहे थे और मोबाइल में गाना चल रहा था,डस्टबीन और पीछे की दीवाल पर लाल रंग के छीटे उनके उपस्थित होने का प्रमाण दे रहे थे।कमरे से आवाज आ रहा था इस उम्र में कौन ऑनलाइन काम सीखे अब तो ऑफिस से ऑफलाइन होने की बारी है,इसके बाद जोर से ठहाके की आवाज। नई तकनीकी को नही सीखने का बढ़िया बहाना था।