STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Inspirational

2  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Inspirational

नजरिया

नजरिया

1 min
121

एक बार की बात है सड़क किनारे एक माँ और उसका बच्चा स्कूल बस के इंतजार में रहते हैं। सड़क के दूसरी तरफ भी एक माँ और उसका बेटा बस के इंतजार में खड़े रहते हैं। तभी एक कचरा बिननेवाला वाला पीठ पर कचरा का ढेर लिए हुए सड़क किनारे से कचरा जैसे कि पुरानी बोतल, प्लास्टिक, टूटी- फूटी चीजें बटोर रहा था।

उसकी ओर इशारा करते हुए एक माँ अपने बेटे बोलती है " देख ले जरा अपनी आँखों से अगर तू भी नहीं पढ़ेगा तो तुम भी कल इसके जगह होगा। " इसीलिए कहती हूं बेटा कि तू पढ़ाई कर लिया कर नहीं तो देखा न इसका हस्र। 

वहीं सड़क के दूसरी ओर खड़ी माँ भी अपने बेटे को उसे दिखाते हुए बोलती है " इसीलिए कहती हूं बेटा कि तू पढ़ाई कर लिया करो, कल को पढ़कर इनके भलाई के लिए तुम तभी कुछ कर पाओगे जब तुम्हारे पास कोई आर्थिक जरिया होगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action