STORYMIRROR

Kumar Vikrant

Tragedy

4  

Kumar Vikrant

Tragedy

मृत योद्धाओ की जंग (गेम्स ऑफ़ थ्रोन)

मृत योद्धाओ की जंग (गेम्स ऑफ़ थ्रोन)

3 mins
343

"रॉब स्टार्क तुम उत्तर के स्वयं बने हुए राजा हो, मै तुम्हे तुम्हारे पिता की तरह एक लार्ड का दर्जा दे सकता हूँ। अपनी हालत पर गौर करो, तुम अपनी माँ और पत्नी को खो चुके हो।" स्टेनिश बारेथियन ने सोचपूर्ण मुद्रा में बैठे रॉब स्टार्क को कहा।

"माय लार्ड मै अपने पिता नेड स्टार्क, माँ केटलिन स्टार्क और पत्नी को खो चुका हूँ......मेरी बहने सांसा स्टार्क और आर्या स्टार्क उस पागल राजा जेफ्री बारेथियन के कब्जे में है। मेरी हालत ऐसी नहीं है कि मै आपसे विवाद कर सकू; लेकिन क्या मुझे मेरे पिता के हत्यारे जेफ्री बारेथियन, मेरी माँ और पत्नी के हत्यारे वाल्डर फ्रे के सिर कलम करने का हक़ नहीं है? क्या मुझे अपनी बहनो सांसा स्टार्क और आर्या स्टार्क को मरने से बचाने का हक नहीं है।" रॉब स्टार्क गंभीरता को धारण किये हुए बोला।

"पूरा हक़ है, तुम जंग के बाद जेफ्री बारेथियन और वाल्डर फ्रे के सिर कलम कर सकते हो और उसके बाद अपनी बहनो सांसा स्टार्क और आर्या स्टार्क को अपने साथ लेकर जाने का पूरा हक़ है लेकिन उत्तर का राजा बनकर नहीं बल्कि उत्तर का रखवाला लार्ड रॉब स्टार्क बनकर। मुझे सातो राज्यों का राजा बनने दो और चुपचाप उत्तर लोट जाओ......." स्टेनिश बारेथियन ने जवाब दिया।

"माय लार्ड आप सातो राज्यों के सम्राट बने इससे मुझे क्यों आपत्ति होगी..........मेरे माता-पिता के हत्यारो की मौत अब मेरे जीवन का एक मात्र लक्ष्य है......" रॉब स्टार्क को कहा।

"तो अपनी फौज लेकर आओ मेरे साथ.......हम सिटी लैंडिंग को नेस्तोनाबूत कर तुम्हारे सब दुश्मनो को मिटटी में मिला देंगे......." स्टेनिश बारेथियन खड़े होते हुए बोला।

"सेनाए कूच करने के लिए तैयार है माय लॉर्ड्स........" विल उन दोनों के सामने अपना सिर झुका कर बोला।

"विल तुम नाईट वाच के भगोड़े यहाँ क्या कर रहे हो? मेरे पिता ने तो तुम्हारा सिर कलम किया था?" रॉब स्टार्क उस मुद्दत पहले मरे इंसान को देख कर बोला।

"मेरा सिर तो कलम हो चुका है लेकिन सिर तो आपका और महाराज स्टेनिश बारेथियन का भी हो चुका है, हम सब अब मृत है और ये जंग मृत योद्धाओ की जंग है, देखिए अँधेरे की दीवार के उस पार जहर देकर मारा गया जेफ्री बारेथियन भी है और अभी थोड़ी देर पहले तुम्हारी बहन आर्या स्टार्क के हाथो मारा गया वाल्डर फ्रे भी वही मौजूद है......चलिए आज एक बार फिर इन्हे कत्ल कर देते है......." विल सिर उठाकर बोला।

"हम सब मरे हुए है? ये कौन सी जगह है?" स्टेनिश बारेथियन ने आश्चर्य के साथ पूछा।

"ये अँधेरा है माय लॉर्ड्स........जिसके कई हिस्से है, अब एक हिस्से में आप दोनों हो बाकि हिस्सों में वो मृतक है जो सात राज्यों की जंग में मर चुके है........" विल ने जवाब दिया।

"विल क्या ये अँधेरा से वापिस उजाले की तरफ भी कोई रास्ता जाता है?" रॉब स्टार्क ने पूछा।

"नहीं माय लॉर्ड, इन अंधेरो से कोई रास्ता उजालो की तरफ नहीं जाता है।" विल ने जवाब दिया।

"तो हम इन अँधेरों में क्या कर रहे है?" स्टेनिश बारेथियन ने पूछा।

"माय लार्ड इस सवाल का जवाब मेरे पास नहीं है लेकिन मैंने अकसर यहाँ रहने वालो को इस अँधेरे का हिस्सा बनते देखा है....... न जाने मुझे क्यों लगता है कि एक दिन हमे खुद इस अँधेरे का हिस्सा बन जाना है........" विल सिर झुकाकर बोला।

"तुम ठीक कहते हो, मृत कभी जीवित लोगों की दुनिया का हिस्सा नहीं बन सकते है; हमें एक दिन इस अँधेरे का ही हिस्सा बनना है, लेकिन अँधेरे का हिस्सा बनने से पहले मैं अपने माता, पिता, भाई और पत्नी के हत्यारों को फिर से मारना चाहूँगा।" कहते हुए रॉब स्टार्क उठ खड़ा हुआ।

महत्वाकांक्षी स्टेनिश बारेथियन जिसने सात राज्यों की हुकूमत के लिए अपने छोटे भाई का कत्ल किया था, बेटी को जिन्दा जलवा दिया था, उठ खड़ा हुआ और मृत योद्धाओं के साथ उस जंग पर निकल पड़ा जिसमें जीतने पर भी अँधेरों के इस विशाल साम्राज्य के अतिरिक्त कुछ नहीं मिलना था।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy