कविता मेरी कहानी
कविता मेरी कहानी
एक ऐसी लड़की की कहानी जब किसी का दिल प्यार मे होता हैं.. मन की उमंग मे तरंगे खाता हैं. तब उसके दिल से कविता बनती हैं! वो कविता उसकी जिंदगानी बन जाती हैं! एक प्रेमल कहानी बन जाति हैं, दो प्यार करने वाले जब आपस में मिल जाते है तो जरूरी नहीं की उनका मिलन हो.. ये सब किस्मत की बाते होती हैं!
पर उनका प्यार सच्चा होता है! उनका दीदार सच्चा होता है! हा अफसोस वो कभी मिल नहीं पाते.. और अपना जीवन साथ नही बिता पाते..पर उनके दिलों में एक सच्चा प्यार होता हैं... जो कविता में बया होता हैं! एक कविता उन प्रेमी के लिए...
दिल से बंधी एक डोर
जो दिल तक जाती है..
प्यार के बन्धन बांधे जाती है ।
इंसान का रिश्ता एक बार किसी से जुड़ जाता है.. फिर वो कभी टूटता नही है..
जीवन भर वो डोर अपने जीवन से बंधी रहती है.. मरने के बाद ही टूटती है..
रिश्तों का खयाल दिल से रखे..
आपका दिल हर एक से छोटे मोठे बन्धन से जुडा है ! ख्याल रखें आपका भी अपना भी..
आपका दिल हम सब से जुड़ गया है..
हम सब एक परिवार की तरह है;..
कभी ये परिवार ना टूटने पाए!
ये रिश्ता कभी मिटने ना पाए..
जीवन में अकेले जीना एक सच्चाई है..
पर उस हकीकत में हमने अपनी दुनिया बनायी है..
आना जाना जीवन में सब ऊपर वाले का खेल है.. खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा.. पर रिश्तों की बुनियाद में अपने अच्छे कर्म में रिश्तों में ही नाम पायेगा!
ये जीवन तो एक आनी जानी है.. यही जीवन की रवानी है..
भर ले सुख का थैला जी ले अपना निस्वार्थ जीवन.. दुख आने पर परिंदा भी लोट जाता है.. किस्मत का लिखा यही पर चुकाना पड़ता है!
अच्छे कर्म का फल अच्छा ही मिलता है.. बाकी किस्मत का खेल ऊपर वाले के हाथ है. प्रार्थना ही जीवन है..यही प्रभु मिलन का त्रिवेणी संगम है..
लिखती हूं ..कुछ उलझुलूल बाते दिल पर ना लगाना..
आपकी हर कामना पूरी हो.. यही है.. हमारी भगवान से प्रार्थना! सुखी रहो खुश रहो.. आने वाला हर पल आपके कामयाबी की और बड़े! और सफलता आपके कदम चूमे.
हर सुबह हर शाम हो तुम।
बिन कहे मेरी ही ख़ामोशी का
तन्हाई का सुखद आलम हो तुम।
कहती नहीं जताती नहीं.
पर जबसे नैना मिले अपने
तबसे तुम ही मेरा पहला प्यार हो।
यू तो हमारी एक अपनी अलग जिंदगानी हैं;
पर तेरे मेरे नैना की एक अलग कहानी हैं।
ना तुम मिलते हों ना हम मिलते है;
पर मेरी अनकही बीती कहानी हो तुम।
बाते अब हमारी कुछ ख़ास होती नहीं,
खामोशी अब हमारी कभी सोती नहीं.
यू तो दिल हर बार कहता हैं तुमसे.
मिलने का रहता हैं इंतजार हमे
हमारी अनकही सुलझी कहानी हो तुम!
जी लेते है अब बिन तेरे हम
वहीं दीदारे मजबूर कहानी हो तुम।
समझ लेना हमे हमेशा तुम
जैसे हम हमेशा समझते है..तुम्हें!
वचनबद्ध है.आज से हम और तुम!
दिल का हमारा प्यार सच्चा हैं.. ये
प्यारा दिलदार ही समझ सकता हैं!
अब कहे क्या हम तुमसे मेरे दिलबर
कभी कुछ कहने को रहता नहीं!
जो मिला जितना मिला उसमे
हम–तुम में हमेशा खुश रहेंगे;
एक नई जिंदगानी बन जाएंगे!
मोहब्बत में हीर और रांझा की
एक नई कहानी बन जायेंगे!

