STORYMIRROR

Rajeshwar Mandal

Tragedy

3  

Rajeshwar Mandal

Tragedy

कट पेस्ट

कट पेस्ट

1 min
243


आलीशान मकान में जितने भी कमरे हैं

सभी कमरे पर बहू बेटों का कब्जा है

और सभी कमरे की दिवारे बहू बेटों नाती पोते एवं मित्रों  के तस्वीरों से भरे पड़े हैं

आज पिताजी की तेरहवीं है

क्रिया कर्म के समय टेबल पर रखने हेतु एक तस्वीर की आवश्यकता हो गई।

घर में चार पांच एंड्रॉयड मोबाइल है। 

सबने अपने मोबाइल में खोजा।

किसी के मोबाइल में एक भी तस्वीरें नहीं मिली।

जब सारे प्रयत्न विफल हो गये तो

बगल के चाचाजी ने बताया उनके पास कुछ तस्वीरें है ।

परन्तु सभी में वे साथ हैं । 

तभी छोटे बेटे ने बताया उनके मोबाइल में एक से

 एक ऐप है जिससे फोटो को कट पेस्ट किया जा सकता है । 

सभी ने चैन की सांस ली

आगन्तुक स्तब्ध थे।

बगल में बैठे चाचाजी मन ही मन बुदबुदाये

जब एक तस्वीर तक नहीं संजो सके

तो पिताजी की यादों को ख़ाक संजो पाओगे तुम लोग ।

लानत है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy