कतार
कतार


कैसे हैं आप लोग ? आशा करते हैं आप लोग सुरक्षित और स्वस्थ होंगे ।कुछ चीजें बहुत परेशान करती हैं पर कोई हल निकल नहीं।अब आज की घटना लें लें, तथाकतिथ लोग अनाज का वितरण कर रहे थे ,हमें भी बुलाया गया कि आप भी आये चलिये। हम गये भी पर बहुत ही बुरा लगता है लोगों के बोलने का अंदाज।अब आप चेहरा देख कर पेट भरेगें यह कितनी बुरी बात है। काला गोरा अमीर गरीब सब को भूख लगती है,पर चेहरा देखकर अनाज बाँट रहे हैं ।वह भी जो सरकार से आपको मिल रहा है।फिर दरवाजा बंद करके बैठ गये और यह कह रहे थे खड़े रहने दो जब नहीं मिलेगा खुद ही चले जायेगें,वाह क्या मानसिकता है?आज बस यहीं तक सुरक्षित और स्वस्थ रहें ।