STORYMIRROR

Komal Talati "Shashi"

Romance

3  

Komal Talati "Shashi"

Romance

जिंदगी का कारवाँ...

जिंदगी का कारवाँ...

1 min
407

जिंदगी का कारवाँ यूं ही चलता गया...

तुम " ओर " मैं " से " हम " बन गए...

बस था तो सिर्फ हमारे बीच मे एक

प्यार ओर विश्वास की नाजुक डोर...

थे कितने ही हमारे बीच में भी अनेक

गिला शिकवा न जाने कोन सी डोर थी...

जिसने यूं बांधे रखा हमें जैसे हों हम

एक डाल के पंछी कभी झगडते तो

कभी एक दुजे पर इतना प्यार आता कि

मानो अभी अभी तो जिंदगी बनी हो...

कभी कभी लडखडाए पर जो हाथ थामा था

वो हाथ कभी छुडाया नही, बस यूं ही थामे

कारवां प्यार भरे लम्हों से चला जा रहा है...

जिंदगीका कारवाँ जो यूं ही चलता गया...


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance