जिम्मेदारी
जिम्मेदारी


वो दोनों आई टी स्टूडेंट्स थे।फेसबुक पर कुछ दिनों पहले ही मिले थे।जल्दी ही दोनों में प्यार की बातें भी होने लगी थी।फिर एक दिन लड़के ने पीछे हटना शुरू कर दिया था।लड़की जब देखों तब ऑनलाइन रहती। अपनी पिक डालती। अपने वीडियोज शेयर करती। जैसे कोई और काम न हो। लोग उस लड़की को इन्फीरियरिटी काम्प्लेक्स से ग्रसित बताते थे।
"ऐसी लड़की कैसे घर संभालेगी? शादी एक जिम्मेदारी है माँ ।" – बेटे के मुंह से ऐसी बातें सुन कर माँ को गर्व हो रहा था कि उसका बेटा शादी के मतलब को समझता है।